WPL 2023 Auction : 5 टीमें 409 प्लेयर्स पर लगाएँगे दांव, WPL ऑक्शन में इन खिलाडियों पर होगी पैसों की बरसात

0
7

नई दिल्ली : WPL 2023 Auction : महिला आईपीएल का पहला चरण 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। इसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी, जो 13 फरवरी को को मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होने वाले ऑक्शन में बेस्ट खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाने की कोशिश करेंगे। पांचों फ्रेंचाइजी के पर्स में एक समान 12-12 करोड़ रुपये होंगे. यानी ऑक्शन में कुल 60 करोड़ रुपये की बरसात होगी.

स्मृति सहित इन प्लेयर्स का बेस प्राइस 50 लाख
WPL में खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई है. इनमें टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, ओपनर स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान शेफाली वर्मा का नाम शामिल है. ओवरऑल 24 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है. साथ ही 30 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा है जिनमें इंडिया की 8 खिलाड़ी शामिल हैं.

90 स्लॉट खाली हैं
इस WPL ऑक्शन में 90 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. सभी पांचों फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वॉड में कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते है. सभी टीमें अपने स्क्वॉड में 6 ओवरसीज खिलाड़ियों को रख सकती हैं. पहली बार आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 30 विदेशी और 60 इंडियन प्लेयर्स शिरकत करेंगी.

ऑस्ट्रेलिया की 28 खिलाड़ी होंगी शामिल
महिला आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया की 28 जबकि इंग्लैंड की 27 खिलाड़ी शामिल होंगी. वेस्टइंडीज से 23 वहीं न्यूजीलैंड से 19 खिलाड़ी होंगी. साउथ अफ्रीका से 17 जबकि श्रीलंका से 15 वहीं जिम्बाब्वे से 11 खिलाड़ी होंगी. बांग्लादेश से 9, आयरलैंड से 6 वहीं एसोसिएट देश की 8 खिलाड़ी शामिल होंगी.

इन प्लेयर्स पर होगी पैसो की बरसात
WPL ऑक्शन में सोफी डिवाइन, एक्लेस्टोन, एश्ले गार्डनर, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और हीली मैथ्यूज सहित एलिस पेरी पर पैसों की बरसात हो सकती है. लतिका कुमारी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगी. लतिका की उम्र 41 साल है. तेज गेंदबाज शबनम एमडी और लेफ्ट आर्म स्पिनर सोनम यादव इस ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी होंगी.