Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: 8वीं पास उम्मीदवारों को होमगार्ड के 3800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एक बार फिर से मौका दिया गया है. ऐसे में अगर आप तय समय सीमा के भीतर इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं तो आज ही इसकी सभी जानकारी देख लें और अगर निर्धारित योग्यता रखते हैं तो जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर लें. गौरतलब है कि यह भर्तियां राजस्थान में हो रही हैं. प्रदेश में होमगार्ड के 3842 पदों पर वैकेंसी निकली है.
भर्ती के लिए 12 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और 11 फरवरी तक फॉर्म भरने का अवसर दिया गया था. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 28 फरवरी तक कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर 28 फरवरी तक अपना फॉर्म भर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
ध्यान दें कि केवल 8वीं पास का सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा कुछ शारीरिक मानदंड भी निर्धारित हैं, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी. बल्कि केवल शारीरिक परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से उम्मीदवार नियुक्त किए जाएंगे. अप्रैल माह में शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. जिसकी जानकारी परीक्षा शुरू होने 15 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी.