Weird Places: उड़ते गुब्बारों वाला अजीबोगरीब शहर, जहां महिलाएं छोड़ जाती हैं अपने शरीर का ये खूबसूरत हिस्सा

0
8

Avanos Hair Museum: दुनिया में एक से बढ़कर एक अनोखे और खूबसूरत शहरों के बारे में आपने सुना पढ़ा या देखा होगा. कई शहरों के अजीबोगरीब रीति-रिवाज उनको अनोखा बना देते हैं, तो कई शहर प्राकृतिक रूप से ही बाकी शहरों से अलग होते हैं. डिजिटल दुनिया के इस दौर में एक क्लिक पर ऐसे शहरों की लिस्ट आपको सामने आ जाएगी जो कि अनोखे या बाकी शहरों से अलग हैं.

आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी खूबसूरती देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस शहर में एंट्री करते ही आपको पहला नजारा दिखेगा आसमान में उड़ते हुए गुब्बारों का. हॉट एयर बैलून से हममें से ज्यादातर लोग परिचित होंगे. इस शहर में जिधर भी आप नजर डालेंगे वहां आपको हॉट एयर बैलून हवा में उड़ते हुए दिखाई देंगे, जिस जगह का यहां जिक्र किया जा रहा है, तुर्की के कैपोडोसिया में है.

लेकिन हवा में उड़ते हॉट एयर बैलून के अलावा भी यहां एक चीज ऐसी भी है जो इस जगह को और भी ज्यादा खास बनाती है. यहां पर एक अजीबोगरीब म्यूजियम है, जहां कोई एंटीक पीस नहीं रखा जाता बल्कि यहां आपको औरतों के बाल मिलते हैं. म्यूजियम की स्थापना का श्रेय गैलीप को जाता है. यहां पर हजारों की संख्या में लोग हर साल पहुंचते हैं, जिस म्यूजियम की बात यहां हो रही है वह अवनोस शहर में मौजूद है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस हेयर म्यूजियम में करीब 16,000 से ज्यादा महिलाओं के बाल मौजूद हैं, यहां पर जो भी महिला घूमने के लिए आती है वह अपने बाल काट कर इस म्यूजियम में टांग देती है. इस म्यूजियम के बनने की कहानी महज 35 साल पुरानी है जब यहां पर एक फ्रांसीसी महिला ने प्यार की निशानी के तौर पर अपने बाल काट कर टांग दिए थे.