Saturday, September 21, 2024
HomeNationalRBI Hikes Repo Rate: आम आदमी को लगा झटका! RBI ने रेपो...

RBI Hikes Repo Rate: आम आदमी को लगा झटका! RBI ने रेपो रेट 0.25% बढ़ाया, अब कार और होम लोन फिर होंगे महंगे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर आम आदमी को झटका दिया है. आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। RBI governor दास ने बुधवार को तीन दिवसीय एसपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान किया. बता दें एक्सपर्ट्स पहले से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना जता रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2022 में हुई MPC बैठक में ब्याज दरों को 5.90% से बढ़कर 6.25% किया गया था. आरबीआई ने बीते साल से अब तक छह बार रेपो रेट में इजाफा करते हुए कुल 2.50% की बढ़ोतरी की है।

Repo Rate में बढ़ोतरी का ऐलान
Repo Rate में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।इसके बाद रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है।यानी होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी।

आरबीआई द्वारा 6 बार में 2.50% की बढ़ोतरी की गई
मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है. इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी. तब RBI ने रेपो रेट को 4% पर स्थिर रखा था, लेकिन RBI ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया था।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img