भिलाई | सोशल एप टिक टॉक के प्रति युवाओं की बढ़ती दीवानगी अब जानलेवा साबित होने लगी है | नदी में नहाते नहाते टिक टॉक वीडियो बना रहे एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी । घटना भिलाई के हथखोज इंजीनियरिंग पार्क में स्थित खदान की है | जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे खदान में नहाने गए थे । तभी 14 साल के बच्चे की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है । होमगार्ड के गोताखोरों को बुलाकर बच्चे शव को गहरे पानी से निकाल लिया गया है |
जानकरी के अनुसार मृतक बच्चा अपने दोस्तों के साथ नहाने गए हुआ था , नहाने के दौरान टिक टॉक में वीडियो बनाने के दौरान गहरा पानी मे जाने से डूबने से मौत हो गई । टिक टॉक बनाने समय मृतक के साथ उसका दोस्त भी साथ मे थे, लेकिन मछली पकड़ने वालो के सहयोग से उसको समय पर बाहर निकाला लिया गया लिया | मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे और उन्हें पानी की गहराई का अनुमान नहीं था गहरे पानी में चले गए जहां एक की मौत हो गई वहीं पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद एक बच्चे को बचा लिया है ।