Air India Express के एक इंजन में लगी आग, अबू धाबी से कालीकट आ रही थी फ्लाइट

0
9

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में अचानक से आग लगने की खबर सामने आई है. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान वापस अबू धाबी लौट गया और उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई.

बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं. डीजीसीए ने घटना की पुष्टि की है और एक बयान जारी कर कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) के एक नंबर इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई.

उस वक्त विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर था. इसके बाद विमान को सुरक्षित अबू धाबी में लैंड कराया गया. आगजनी के वक्त प्लेन में कुल 184 यात्री मौजूद थे और सभी सुरक्षित भी हैं.