IND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की अब खैर नहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस दिग्गज गेंदबाज़ की होगी वापसी

0
8

नई दिल्ली : IND vs AUS Test Series : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले इंडियन टीम के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी कर सकते हैं. इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल के भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी. ऐसे में तेज गेंदबाज़ बुमराह टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

इंडिय के तेज गेंदबाज़ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु में बॉलिंग शुरू कर दी है. ऐसे में मौका है कि बुमराह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे, अगर उन्हें पीठ दर्द नहीं होता है तो. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में 1 मार्च से खेला जाएगा.

दरअसल, पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से जसप्रीत बुमराह ने कमर दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद वह वेस्ट इंडीज दौरे पर और एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए एनएसीए और चयनकर्ताओं ने उनकी वापसी में जल्दबाजी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 दोनों से बाहर हो गए थे.

इसके बाद 5 महीने के रिहैबलिटेशन के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें जनवरी में चुना गया, लेकिन कमर दर्द की शिकायत की वजह से उन्हें टीम से हटा दिया गया. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे औ टी20 सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया.