Raipur News : राजधानी में नगर निगम का चला बुलडोजर, मरीन ड्राइव से हटाए गए गुमटी और ठेले

0
11

रायपुर। Raipur News : राजधानी में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की है. मरीन ड्राइव से गुमटी और ठेलों को हटाया गया. इस कार्रवाई से दुकान संचालकों में नाराजगी देखी जा रही है. वहीं विस्थापन नहीं करने से लोग नाराज हैं.

बता दें कि रायपुर में नगर निगम नई चौपाटी बनाने जा रहा है। वहीं, नई चौपाटी को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत विरोध कर रहे है। मूणत का कहना है कि साइंस कॉलेज ग्राउंड और रविशंकर यूनिवर्सिटी कैंपस एजुकेशन हब है। यहां चौपाटी का निर्माण अवैध है। निर्माण में मास्टर प्लान को दरकिनार किया जा रहा है। याचिका में कहा गया है कि 2011 में रायपुर निगम का मास्टर प्लान बना।

मास्टर प्लान के मुताबिक शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास व्यावसायिक गतिविधियां नहीं की जा सकतीं। स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने बिना किसी सक्षम अधिकारी की स्वीकृति और अनुमति के अवैध रूप से चौपाटी का निर्माण कर रहे हैं। मनमाने तरीके से चौपाटी का निर्माण शुरू कर दिया गया है। याचिका में इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं को निगम से कोई दस्तावेज भी नहीं दिए जा रहे हैं।