Sarkari Naukri Exam Calendar 2023: ये रहा देशभर में सरकारी नौकरी के लिए होने वाले एग्जाम का कैलेंडर, जानिए कब किसका है पेपर

0
14

Sarkari Naukri Exam Notification: फरवरी 2023 के महीने में बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं होने वाली हैं. इस महीने आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षाएं हैं SSC GD कांस्टेबल 2022 परीक्षा, CTET दिसंबर 2022 एग्जाम, 68वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा, KVS PRT TGT PGT 2023 परीक्षा, NHM राजस्थान CHO परीक्षा, UGC NET दिसंबर 2022 परीक्षा आदि हैं. कैंडिडेट्स फरवरी 2023 के लिए परीक्षा की तारीखों के साथ-साथ सरकारी परीक्षा की तारीखों और अन्य जरूरी तारीखें यहां चेक कर सकते हैं. अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो फिर संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

SSC GD Constable 2023 Exam
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 परीक्षा 14 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली हैं. कर्मचारी चयन आयोग सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

CTET 2023 Exam
CTET दिसंबर 2022 परीक्षा 7 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली है. CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं, यानी पेपर I और पेपर II. हर पेपर में 150 नंबर के लिए 150 एमसीक्यू होंगे और हर पेपर की अवधि 2.5 घंटे होगी.

68th BPSC Prelims Exam
68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तारीख 12 फरवरी 2023 है. 68वीं बीपीएससी चयन प्रक्रिया के अनुसार, तीन राउंड होंगे, प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड. प्रारंभिक परीक्षा एक ऑफ़लाइन परीक्षा है और 2 घंटे के लिए सामान्य अध्ययन विषयों से 150 ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं.

KVS PRT TGT PGT 2023 Exam
KVS TGT 2023 परीक्षा 12 से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली है. KVS PGT 2023 परीक्षा 16 से 20 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली है. KVS PRT 2022 परीक्षा 21 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली है. लेटेस्ट केवीएस परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रत्येक पेपर में कुल 180 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल 180 नंबर के लिए पूछे जाएंगे. हर पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी.

Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2022 (Skill Test)
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2022 (स्किल टेस्ट) 15 से 16 फरवरी 2023 तक आयोजित की जानी है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी के स्किल के लिए बुलाया जाएगा.

UPSC Engineering Services (Preliminary) Examination (ESE) 2023
UPSC इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (ESE) 2023 19 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली है. UPSC IES प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा में 5 घंटे की अवधि के लिए कुल 500 नंबर के सवाल होते हैं.

UPSC Combined Geo-Scientist (Preliminary) Examination, 2023
यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 19 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर), मुख्य परीक्षा (पारंपरिक टाइप पेपर) और व्यक्तित्व परीक्षण/ इंटरव्यू का दौर में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

NHM Rajasthan CHO 2023 Exam Dates
NHM राजस्थान CHO परीक्षा 19 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

UGC NET 2023 Exam
UGC NET दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. UGC NET परीक्षा पैटर्न के अनुसार, 300 नंबर के लिए कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी.

AFCAT 1 2023 Exam
एएफसीएटी 1 2023 परीक्षा 24, 25 और 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स को एक अटेंप्ट में परीक्षा में सफलता पाने के लिए बेस्ट तैयारी स्ट्रेटजी फॉलो करनी चाहिए.

RSMSSB Teacher 2023 Exam
RSMSSB शिक्षक 2023 परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बेस्ट तैयारी स्ट्रेटजी का पालन करें और एक अटेंप्ट में परीक्षा को क्रैक करने के लिए बेस्ट किताबों का चयन करें.

SSC JE Paper-2 2022 Exam
एसएससी जेई पेपर -2 2022 परीक्षा 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. चूंकि परीक्षाएं नजदीक हैं, उम्मीदवारों को रिवीजन पर फोकस करना चाहिए.