
जशपुर\ प्रेम प्रकाश शर्मा \
जशपुर कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन से जशपुर जिले में पहली बार महिला सशकिकरण कार्यक्रम के तहत महिलाओ के लिए एरोबिक्स ,जुमब्बा क्लास चलाई जा रही है। एरोबिक्स ,जुमब्बा के अलवा महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए अन्य विभिन्न गतिविधियां भी कराई जा रही है ।क्लास में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के साथ साथ महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में भी बताया जाता है जिससे महिलाएं समय आने पर उसका उपयोग कर सके। यहाँ प्रशिक्षणरत महिलाओ के द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया जिसमें एरोबिक्स क्लास की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । महिलाओं ने अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा का सभी के सामने प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम श्रीमती डॉ पल्लवी नीलेश क्षीरसागर के मुख्य आतिथ्य में
में एवं श्रीमती बघेल विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।सावन महोत्सव के अवसर में डॉ पल्लवी नीलेश झीरसागर ने सभी महिलाओं को सावन महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जानना बहुत जरूरी है जिससे समाज मे उनके अधिकारों का हनन न हो और महिलाएं शक्तिशाली है लेकिन उसके लिए हमे अपने अधिकारों का उपयोग करना होगा ,उसके बाद महिलाओं के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से कई प्रकार के अपने विचार प्रकट किये गए।फैंसी ड्रेस में सभी धर्म के पारंपरिक वेश भूषा में महिलाएं नजर आयी, जिसमे प्रथम पुरस्कार श्रीमती रूबी शर्मा द्वितीय श्रीमती अंशुकमल तृतीय श्रीमती गायत्री महतो रही । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के पश्चात डान्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान कु अलका बेग द्वितीय नेहा गुप्ता तृतीय कु आरती रही कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद गुप्ता का विशेष सहयोग रहा सावन महोत्सव में एरोबिक्स क्लास की प्रशिक्षक मधु मिश्र एवं सभी महिलाये उपस्थित थी।