Chardham Yatra 2023: कब खुलेंगे बद्रीनाथ, केदारना और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू, जाने सबकुछ

0
15

नई दिल्ली : Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां सरकार ने तेज कर दी है. केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे. पूर्व में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल घोषित की जा चुकी है. श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने यह जानकारी दी है.

अब यात्रा में करीब 100 दिन शेष हैं. लेकिन इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का यात्रा की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान आया है. उन्होंने तैयारियों की चर्चा करते हुए बीते साल हुई यात्रा का भी जिक्र कर दिया.

जोशीमठ में हो रहे भू-धंंसाव को लेकर’बद्रीनाथ यात्रा के दौरान कोई समस्या नहीं होगी
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शुक्रवार को बताया कि जोशीमठ में हो रहे भू-धंंसाव को लेकर बद्रीनाथ यात्रा के दौरान कोई समस्या नहीं होगी.

विशेषज्ञ समितियों के निष्कर्षों के आधार पर जोशीमठ में हम आवश्यक कार्य करेंगे.” छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद 3 मई 2022 को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा शुरू हुई. बद्रीनाथ में अधिकतम 17.6 लाख लोग आए, इसके बाद केदारनाथ में 15.6 लाख, गंगोत्री में 6.2 लाख और यमुनोत्री में 4.8 लाख श्रद्धालु यात्रा पर आए.सिक्खाें की पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब यात्रा पर 2.4 लाख से अधिक तीर्थयात्री आए. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 45 लाख से अधिक थी.