आश्रम में रह रही नाबालिग हुई दो माह की गर्भवती , रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म | आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस |

0
10

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आदिवासी आवासीय आश्रम में रहने वाली एक छात्रा से उसके ही रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है | छात्रा की जब तबियत बिगड़ी तब इस बात का पता पड़ा | छात्रा छुटि्टयों में जब गांव गई थी तो उससे दुष्कर्म किया गया। फिलहाल छात्रा दो माह की गर्भवती है।  जब अधीक्षिका को इस बात का पता चला तो उसने छात्रा के साथ नैमेड थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है | दुष्कर्म करने वाला पीड़िता का रिश्तेदार आरोपी युवक राजेश पोडियाम मुसालूर का रहने वाला है जिसकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है |  

जानकारी के मुताबिक, नैमेड में संचालित बालिका आवासीय विद्यालय में 14 वर्षीया छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे उल्टियां करते देख हॉस्टल अधीक्षिका ने उससे पूछताछ की। इसमें पता चला कि छात्रा गर्मी की छुट्टियों में गांव गई थी। वहां पर मुसालूर से आए रिश्तेदार राजेश पोडियाम ने 28 मई को उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद अधीक्षिका के साथ आकर बालिका ने नैमेड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पुलिस मुसालूर गांव निवासी आरोपी को पकड़ने गई थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। उसके खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है। फ़िलहाल आरोपी की तलाश जारी है |