CG NEWS : छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर छापामार कार्रवाई, मचा हड़कंप

0
13

कोटा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कोटा रेलवे स्टेशन पर छापामार कार्रवाई कर शुक्रवार को विजिलेंस ने बिलासपुर-बीकानेर ट्रेन (20845) के पार्सल यान में ओवरलोडिंग पकड़ी है। 3.9 टन क्षमता के पार्सल यान में करीब 2 टन माल अधिक होने की आशंका है। 3.9 टन माल तो कोटा में ही उतार लिया गया। इसके बाद भी पार्सल यान में काफी माल भरा हुआ था। इस माल को जयपुर में उतारा गया।

जयपुर में तुलने के बाद पार्सल यान में भरे अधिक माल का ठीक से पता चल सकेगा। अगर क्षमता से 2 टन भी अधिक माल निकलता है तो लीज ठेकेदार पर करीब 30 हजार रुपए का जुर्माना लगना निश्चित है। पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज शर्मा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई को मुख्य सतर्कता निरीक्षक संतोष मीणा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।