जशपुरनगर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ जशपुर जिले के प्रभारी सचिव डी.डी. सिंह सचिव आदिम जाति अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग छ.ग. शासन ने अपने जशपुर प्रवास के अवसर पर जिले के सन्ना स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय और प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास कण्डोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर शिक्षक एवं बच्चों से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। श्री सिंह ने विद्यालय में शैक्षणिक स्तर गुणवत्ता लाने हेतु शिक्षक एवं बच्चों का मार्गदर्शन किया और सहायक आयुक्त को कैरियर काउन्सिलिंग हेतु वर्कशाप रखने के साथ ही एकलव्य सन्ना विद्यालय में जिले के उत्कृष्ट शालाओं के शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये । इसी तरह कुनकुरी विकास खण्ड के कण्डोरा स्थित छात्रावास का भी आकस्मिक निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। छात्रावास के बच्चों से 18 का पहाड़ा पूछा,बच्चों द्वारा सचिव महोदय को बिना झिझक के पूरा पहाडा सुना दिया गया। उनके द्वारा बच्चों से कई सवाल पूछे गये जिसका बच्चों ने सही जवाब दिया।बच्चों द्वारा त्वरित सही जवाब दिये जाने पर सचिव प्रसन्न हुए। बच्चों से उन्हाने पूछा कि कौन-कौन बच्चे रेलगाड़ी देखे हैं तो सिर्फ 4 बच्चों ने ही हांथ उठाया । सचिव महोदय द्वारा सहायक आयुक्त एस.के.वाहने को निर्देश दिया गया कि प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या हाॅस्टल कण्डोरा के क्लास 6 वीं से 8 वीं के सभी बच्चों को रायपुर शैक्षिक भ्रमण पर रायपुर लाया जावे । प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास कण्डोरा, एकलव्य सन्ना हाॅस्टल परिसर में स्वच्छता एवं व्यवस्था पर सचिव महोदय प्रसन्न हुए । एकलव्य आवासीय विद्यालय में 418 छात्राए और प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या हाॅस्टल कण्डोरा में 57 बालिकाए निवासरत है। ज्ञात हो एकलव्य माॅडल रेसिडेण्टल स्कूल सन्ना राज्य का उत्कृष्ठ शैक्षणिक संस्थान हैं । सचिव के भ्रमण में सहायक आयुक्त एस.के.वाहने सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी साथ थे।