नई दिल्ली|चुनाव आयोग बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है| दरअसल ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने भारत के चुनाव आयोग में EVM कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए BECIL ने EVM कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
उम्मीदवारों चुनाव आयोग में EVM कंसल्टेंट के पदों पर इस लिंक https://www.becil.com/vacancies के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए न्यूनतम तीन वर्षों के कार्य अनुभव के साथ ग्रेजुएट सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन 18 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
भर्ती सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां: इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी डेट 20 जनवरी है.
पदों की संख्या: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 18 पदों को भरा जाएगा.
योग्यता: उम्मीदवारों के पास न्यूनतम तीन वर्ष के कार्य अनुभव और कंप्यूटर के वर्किंग नॉलेज के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: नोटिफिकेशन में उल्लिखित पात्रता मानदंड के अनुसार केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही स्किल टेस्ट/चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
वेतन: उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर एक मुश्त रु.38,874/- रुपये दिया जाएगा.