दिल्ली : विश्व के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग का मामला किसी न्यूज़ चैनल की TRP की तर्ज पर क्या तय हो रहा है ? दरअसल लंदन की फर्म हेलने & पार्टनर्स ने विश्व के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रेंक जारी की है। खास बात यह है कि विश्व पटल पर मान्यता मिली हुई है। हालांकि अब रैंकिंग तय करने के मापदंडों को लेकर सवालियां निशान लग रहे है। कई लोग और संस्थाए इसके नियम शर्तो को सार्वजानिक करने की मांग कर रहे है। उनकी दलील है कि किसी न्यूज़ चैनल की रैंकिंग TRP की तर्ज पर ऐसे फैसले हो रहे है। इसमें पारदर्शिता का अभाव है। इस बीच साल 2023 के लिए जारी इस पासपोर्ट रैंकिंग में सबसे पावरफुल से लेकर सबसे कमजोर पासपोर्ट के बारे में खुलासा किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्लोबल पासपोर्ट की रैंकिंग में 199 देशों के पासपोर्ट को शामिल किया गया था। इसमें 227 देशों में सफर किया जा सकता है। यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से दिए गए डाटा पर आधारित बताई जाती है। दरअसल पासपोर्ट किसी भी देश में आवाजाही के लिए एकमात्र पहचान है। यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति देता है। बिना पासपोर्ट के विदेशी यात्रा मुश्किल और अवैध है। किस देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है, इसमें भारत की कौन सी रैंक है, इस पर भी खुलासा हुआ है।