कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लाए गए थे गाय । बेतरतीब ढंग से वाहनों में ठूस कर ले जाया गया गायों को ।
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट “नरवा गरवा घुरवा और बारी” की चर्चा प्रदेश में पूरे जोरो पर है । लेकिन इसके लिए बेजुबान जानवरों को पूरे दिन भूखे प्यासे रखा जा रहा है । सरकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महकमे के लोग इन जानवरों को आयोजन स्थल तक लाते हैं । मीडिया की मौजूदगी में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इन्हें डेमोंस्ट्रेट किया जाता है । लेकिन इनके लिए ना तो चारे की व्यवस्था की जाती है और ना ही पीने की पानी की कोई व्यवस्था होती है ।
कार्यक्रम खत्म होते ही जैसे ही मुख्यमंत्री के अपने हेलीकॉप्टर से उड़ते ही, तुरंत सरकारी वाहन इन बेजुबान गायों को वाहनों में भरकर गांव में छोड़ आते हैं । इस दृश्य के ठीक उलटे सीएम भूपेश बघेल इस योजना को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने का दावा किया । दूसरी तरफ विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों भी नजरअंदाज करते हुए नजर आते हैं । हालांकि, सीएम मंच से चारा घोटाले का भी जिक्र करते हैं और कहते हैं कि उनकी सरकार चारे पर खर्च नही करेगी ।