दिल्ली की सड़कों में महिलाओं के लिए बजने लगी खतरे की घंटी, अब निधि हटाएगी अंजलि की मौत पर से पर्दा, दिल्ली पुलिस कर रही पूछताछ

0
14

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाको से महिलाओं की हत्याओं और उनसे जुड़े अपराधों को लेकर एक से बढ़कर एक खबरों से लोग हैरत में है। इन घटनाओं से उन महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है जो कामकाज के लिए देर रात तक आवाजाही करती है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई ठोस कदम उठाने वाली दिल्ली सरकार महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मुहैया करा पा रही है, इसे लेकर कई लोग सोच विचार करने लगे है। 

बताया जाता है कि कंझावला एक्सीडेंट केस में आरोपियों ने घंटो अंजली को घसीटा। फिर उसकी मौत के बाद भी लाश को घसीटते रहे। लेकिन सड़को पर नजारा देखने वाले दो चार लोगो ने ही दिल्ली पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले को रफा – दफा किये जाने की शुरुवाती कोशिश अब नाकाम होती नजर आ रही है। दरअसल मृतका अंजलि की दोस्त निधि से पुलिस पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि निधि को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। अंजलि के दोस्त नवीन को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।  

दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में 1 जनवरी की रात स्कूटी से जा रही अंजलि को कार सवार युवको ने पहले टक्कर मारी, इसके बाद कार उसे 12 किलोमीटर तक घसीटती रहे। बताते है कि सुबह 4 बजे अंजलि की लाश कंझावला में सड़क पर मिली थी। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त अंजलि के साथ उसकी दोस्त निधि भी स्कूटी पर सवार थी। लेकिन कथित एक्सीडेंट के बाद निधि मौका-ए-वारदात से सीधे अपने घर चली गई थी। उसने किसी को भी इस घटना के बारे में नहीं बताया था। यहाँ तक कि अंजलि की मौत और उसके हाल को लेकर पुलिस और अंजलि के परिवार को भी उसने कुछ नहीं बताया था। जाँच के दौरान होटल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना के वक्त अंजलि के साथ उसकी एक दोस्त भी थी। उसकी पहचान निधि के रूप में हुई। 

बताते है कि घटना में प्रयुक्त कार में 5 नहीं बल्कि चार लोग सवार थे। कंझावला केस में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें कार का मालिक आशुतोष भी शामिल है। पुलिस की जाँच में यह भी तथ्य सामने आया है कि घटना वाली रात अंजलि को टक्कर मारकर घसीटने वाली कार में 5 नहीं बल्कि 4 लोग सवार थे। विशेष पुलिस आयुक्त हुड्डा ने न्यूज़ टुडे को बताया था कि मामले में दो और संदिग्ध शामिल हैं, जिनकी संलिप्तता सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्ड ने स्थापित कर दी गई है।