डॉक्टरों ने सात साल के बच्चे के मुँह से निकाले 526 दांत ,मुँह में 21 दांत अब भी बचे |

0
7

चेन्नई | तमिलनाडु के चेन्नई में डॉक्टरों ने साल साल के मासूम के मुंह से 526 दांत निकाले गए है । यह सुनकर आप आश्चर्य में भर जाएंगे कि बच्चे के मुंह में 526 दांत कैसे ? इसे आप कुदरत का अजूबा मान सकते हैं । लेकिन जब पहली बार बच्चे के परिवार ने उसे डॉक्टरों को दिखाया तो चिकित्सक भी हैरान रह गए । इस तरह का केस पहली बार उन्होंने देखा था । अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर पी सेंथिलनाथन ने बताया कि जब बच्चा तीन साल का था तभी उसके जबड़े में सूजन देखने को मिला था । लेकिन तब उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया । उस समय घर वाले परेशान भी नहीं हुए क्योंकि तब सूजन ज्यादा नहीं थी  और लड़का भी ध्यान नहीं देता था । बाद में उसके जबड़े में सूजन बढ़ गया तब माता-पिता अस्पताल लेकर पहुंचे । 

डॉक्टर ने बताया कि लड़के के निचले दाहिने जबड़े का जब एक्स-रे और सीटी स्कैन किया गया तो बहुत पतले-पतले दांत दिखाई दिए । इसके बाद डॉक्टरों ने बीमारी का पता और फिर उन्होंने सर्जरी करने का फैसला किया । डॉक्टर ने कहा कि हमने सामान्य एनेस्थीसिया देने के बाद जब जबड़ा खोला गया तो उसमें लगभग 200 ग्राम के वजन का एक जाल दिखा, जिसके बाद उसको सावधानी से हटाया गया और बाद में छोटे, मध्यम और बड़े आकार के 526 दांत पाए गए । जबड़े से सभी अतिरिक्त दांतों को निकालने में पांच घंटे लगे । सर्जरी के तीन दिन बाद बच्चे की स्थिति सामान्य हो गई थी । ऑपरेशन के बाद बच्चे ने कहा कि अब उसे कोई दर्द नहीं है ।  

डॉक्टरों ने कहा कि दांतों के इस अस्वाभाविक विकास की वजह मोबाइल टावर से होने वाला रेडिएशन भी हो सकता है । डॉक्टरों का दावा है कि यह दुनियाभर में अपनी तरह का पहला मामला है । उन्होंने इस स्थिति को कंपाउंड कम्पोजिट ऑन्डोटोम का नाम दिया । हालांकि डॉक्टरों ने कन्फर्म किया कि बच्चे को बहुत कम पाई जाने वाली एक बीमारी है । जिसका नाम कम्पाउंड कम्पोजिट ओडोन्टोमा है । अस्पताल में तीन दिन तक इलाज और सर्जरी के बाद रविंद्र बिल्कुल ठीक है, अब वो किसी सामान्य बच्चे की ही तरह है । डॉक्टर इस बात से खुश हैं कि रविंद्र का सफल सर्जरी बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के संभव हो पाया ।

डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान हमने उसके स्वस्थ दांतों को रहने दिया। अस्वाभाविक तौर पर आए दांतों को बड़ी ही सावधानी से निकाला गया। इससे पहले किसी के इतने ज्यादा दांत नहीं पाए गए थे। इससे पहले 2014 में एक लड़के के मुंह से 232 दांत निकाले गए थे।