कोरोना पर आज पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक कुछ देर बाद, यूपी-दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में भी होगी समीक्षा

0
8

दिल्ली : भारत सरकार ने विदेशो से आवाजाही करने वाली फ्लाइट और यात्रियों पर निगरानी बढ़ा दिए है। खासतौर पर चीन से यात्रा करने वाले यात्रियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए केसों में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे। पीएमओ ने इसके लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। न्यूज़ टुडे को मिली जानकारी में बताया गया है कि यह बैठक दोपहर बाद होगी। 

कोरोना पर आज पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक पर देश की निगाहें लगी हुई है। इसके आलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी-दिल्ली में भी समीक्षा बैठक होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी आज कोरोना केसों की समीक्षा के लिए अपने-अपने राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 

उधर संसद में कई सांसदों ने आज मास्क लगाकर कोरोना से सावधानी का संदेश दिया है। लोकसभा में ओम बिड़ला भी मास्क में नजर आए। राज्यसभा के सभापति की तरह ही आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी सदन में मास्क लगाकर पहुंचे थे। उन्होंने कुछ देशों में कोविड-19 के फिर सक्रिय होने की ओर लोगो का ध्यान आकृष्ट कराया। बिड़ला ने सभी को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने का सुझाव दिया।

राज्यसभा में भी आज सभापति जगदीप धनखड़ मास्क लगाकर पहुंचे थे। धनखड़ ने कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताई। उन्होंने सदस्यों को पूरी तरह सतर्क रहने और अतिरिक्त ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है, कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सतर्क रहने तथा अतिरिक्त एहतियात बरतने की जरूरत है। धनखड़ ने कहा कि संसद सदस्यों को जनता के सामने नजीर पेश करना चाहिए, एकजुट से देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों की वजह से भारत कोविड की चुनौती से उबरा है।

यह भी बताया जा रहा है कि कर्नाटक में भी आज सीएम कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा है कि आज राज्य में कोरोना मामलों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समीक्षा करेंगे। मंत्री ने कहा कि सीएम के निर्देशों के आधार पर ही आगे की गाइडलाइंस निर्धारित की जाएंगी।