कोरोना का कहर,नए साल के मौक़े पर आयोजित कई कार्यक्रम रद्द,जाने ताजा हालात

0
9

नई दिल्ली: एनसीआर में नए साल का जश्न होटलों और सार्वजनिक स्थानों में मनाने से कई लोग पीछे हट गए है। वे कोरोना से बचने के लिए इसे सावधानी भरा कदम बता रहे है | हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगो ने नए साल के तय कार्यक्रम अभी से रद्द करना शुरू कर दिया है। उन्हें दो साल पुरानी वही घटनाएं याद आने लगी है जब नए साल के जश्न के दौरान कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के मामले सामने आने लगे है।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के पांच मामले सामने आए है। एक सरकारी स्वास्थ्य विज्ञप्ति के अनुसार, कोविड से संबंधित एक मौत भी हुई है। शहर में कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.19 फीसदी दर्ज किया गया है. हालांकि, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27 है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में आठ कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की खबर है। जबकि ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,80,555 हो गई है। बताया जाता है कि होम क्वारंटाइन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 19 है। नए कोविड-19 मामलों के साथ शहर में कोरोना संक्रमित अब तक कुल मामलों की संख्या 200,71,02 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या अब 26,520 है। 

यह भी जानकारी मिली है कि पिछले 24 घंटों में कुल 2,642 नए टेस्ट किए गए। इसमें 1501 आरटी-पीसीआर और 1141 रैपिड एंटीजन, अब तक कुल 405,700,41 टेस्ट किए गए हैं। जबकि 470 टीके लगाए गए – 42 पहली खुराक, 131 दूसरी खुराक और 307 बूस्टर खुराक. स्वास्थ्य विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक कुल 3,73,46,397 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 

फ़िलहाल कोरोना को लेकर जनता अभी से एलर्ट मोड़ पर है। लोगो ने एक बार फिर मास्क की दुकानों का रुख किया है। जगह – जगह फिर मास्क बेचने वाले नजर आने लगे है। लोगो ने भी अब मास्क लगाना फिर शुरू कर दिया है। दो – गज दूरी मास्क जरूरी जैसे जुमले और हिदायत लोगो के मुँह से सुनने मिल रहे है। दिल्ली की कई बड़ी होटलो में नए साल के जश्न में आयोजित कार्यक्रमों की टिकट बिक्री अचानक रुक गई है। यही नहीं टिकट बुकिंग कराने वाले कई लोगो द्वारा टिकट केंसिल कराए जाने के मामले भी सामने आ रहे है। इस तरह के मामलो में केंसिल चार्ज को लेकर वाद – विवाद भी देखा जा रहा है। फ़िलहाल कोरोना से बचने के लिए जनता के बीच जागरूकता देखी जा रही है।