फिर टुकड़े-टुकड़े, हत्या के बाद बॉडी को कई जगहों पर फेंका,अब किराएदार की हत्या

0
15

दिल्ली : कातिलों ने इन दिनों टुकड़े -टुकड़े गैंग की तर्ज पर अपराधों को अंजाम देने की मुहीम छेड़ दी है। देश के कई राज्यों से हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कातिलों ने इस नई मॉडस ऑपेरेंटी को अमल में लाना शुरू किया है। कातिलों के नए चलन से पुलिस भी हैरत में है। ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है। यहाँ श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। घटना में राधा एन्क्लेव कालोनी के एक मकान में मालिक ने किराएदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। फिर शव के कई टुकड़े कर दिए।  कातिल ने सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़ों को कई जगहों पर फेंक दिया। लेकिन हत्या और हत्यारे का कुछ महीनो बाद ही पर्दाफाश हो गया। पुलिस और पीड़ित परिवार हैरान है। 

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने किराएदार की गला घोंट कर हत्या करने और शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे कई स्थानों पर फेंकने के आरोप में कातिल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि हत्या की घटना को अंजाम देने के दो महीने बाद मकान मालिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उमेश शर्मा और परवेश के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़ों सहित अन्य साक्ष्य बरामद किये हैं। 

जानकारी के अनुसार, बागपत निवासी अंकित खोकर राधा एन्क्लेव कालोनी में किराए के मकान में रहता था। उसकी मकान मालिक शर्मा से अच्छी दोस्ती थी। पुलिस उपायुक्त इराज राजा के मुताबिक लखनऊ के भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शोधार्थी खोकर ने अपनी जमीन एक करोड़ रुपये में बेची थी। उसने 40 लाख रुपये आरोपी शर्मा को कारोबार के लिये ऋण के रूप में दिए थे।  उन्होंने बताया, बाकी के 60 लाख रुपये भी पाने की लालच में शर्मा ने किराएदार खोकर की हत्या की योजना बनायी। उसने वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटा दिए थे। 

उधर पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में खोकर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी खोजबीन में जुटी पुलिस को जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य मिले। लगभग दो महीने तक चली जाँच में आरोपी तक पुलिस पहुंच गई। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में इसी तरह से श्रद्धा नामक एक लड़की को उसके लिव-इन पार्टनर ने मारा था। उसकी हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर दिए थे।