Friday, September 20, 2024
HomeStates NewsDelhiट्विटर पर फिर से ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू,खरीद सकेंगे यूजर्स, मिलेंगे ये...

ट्विटर पर फिर से ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू,खरीद सकेंगे यूजर्स, मिलेंगे ये फायदे

दिल्ली : ट्विटर एक बार फिर अपनी ‘ब्लू चेकमार्क’ सेवा शुरू करने जा रहा है। संभव है कि सोमवार से यूजर्स को यह उपलब्ध हो जाएगी। एक महीने पहले ट्वीटर की यह कोशिश नाकाम रही थी। आज कम्पनी ने कहा कि वह उपयोगकर्ताओं को सोमवार से ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदने देगी ताकि वे ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें। दरअसल ब्लू चेकमार्क मूलत: ऐसी कंपनियों, हस्तियों, सरकारी संस्थाओं और पत्रकारों को दिया जाता है जो ट्विटर द्वारा सत्यापित होते हैं। 

अब फिर से शुरू हो रही इस सेवा के लिए वेब यूजर्स को प्रति माह आठ डॉलर तथा आईफोन उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 11 डॉलर का शुल्क देना होगा।  ट्विटर ने कहा कि सब्सक्राइबर्स को कम विज्ञापन दिखेंगे, वे लंबी वीडियो पोस्ट कर पाएंगे और उनके ट्वीट्स को प्रमुखता से दिखाया जाएगा।

एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद प्रति माह आठ डॉलर के शुल्क पर किसी को भी ब्लू टिक देने की सेवा शुरू की थी, लेकिन कुछ फर्जी उपयोगकर्ताओं ने भी ब्लू टिक हासिल कर लिया था। इसके बाद मचे बवाल के कारण ट्विटर ने इस सेवा को निलंबित कर दिया था। 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img