रायपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद चुनाव के पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। रायपुर हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जीतने वाले विधायकों को बीजेपी से खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है।हिमाचल में हमारी सरकार बन गई है।
हिमाचल के जीतने वाले कांग्रेसी विधायकों को क्या रायपुर लाया जाएगा,इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां तो नहीं लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि साथियों को संभल कर रहना पड़ेगा,क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है, किसी भी स्तर पर जा सकती है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 68 विधानसभा सीटों में कांग्रेस बहुमत के करीब है,कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है,जबकि बीजेपी 25 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं,अन्य 3 सीट पर आगे है। जबकि आप पार्टी कोई खाता नहीं खोल पाई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है हिमाचल प्रदेश में किस कदर कड़ी टक्कर है।