रायपुर : छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम सौम्या चौरसिया को आज 4 दिनों की ED रिमांड ख़त्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया। भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात इस आरोपी की रिपोर्टिंग ना करने के लिए पुलिस ने न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ के संपादक सुनील नामदेव और वीडियो जनर्लिस्ट साजिद हाशमी को रोक दिया।
हमारी घेराबंदी की गई ताकि सौम्या का कवरेज ना कर सकें। उसकी हिफ़ज़त के लिए खाकी वर्दी का ग्रीन कॉरिडोर देखिए। भ्रष्ट अफसरों की हिफाजत के लिए कानून के रखवालो की कार्यप्रणाली शर्मसार करने वाली है। पुलिस इस गिरफ्तार आरोपी सौम्या चौरसिया के सामने अभी भी बेबस नजर आई।
हालांकि ,हुक्म बजाते पुलिसकर्मियों ने साफ़ किया कि वे अनुशासन से बंधे है,ऊपर से निर्देश है कि आप को किसी भी सूरत में आरोपी सौम्या चौरसिया से काफी दूर रखा जाए। फिलहाल बचाव पक्ष और ED की दलीले सुनने के बाद अदालत ने आरोपी सौम्या को दोबारा 4 दिनों के लिए ED की हिरासत में भेज दिया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ न्यूज़ टुडे ने “छत्तीसगढ़ अगेंस्ट करप्शन” की मुहीम छेड़ी है। इसमें आप भी सहभागी बने। इस खबर में भ्रष्टाचार में लिप्त आरोपियों के लिए सख्त भाषा व्यंग्य के साथ कड़े शब्दों का वॉइस ओव्हर है। इस भाषा से जिस किसी भी शख्स को आपत्ति हो,कृपया माफ़ करें।
प्रदेश के हालात को देखते हुए फिलहाल “भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़” से हमें दो-चार होना पड़ रहा है। विपरीत परिस्थियों के बावजूद न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ यह खबर आप तक पहुंचा रहा है। पुलिस ने हमें पूरी तरह से घेराबंदी करके रखा। हमें कुख्यात आरोपी सौम्या चौरसिया की लाइव रिपोर्टिंग से रोका गया। जबकि शेष लोगों द्वारा मौके पर की जा रही वीडियो ग्राफी से पुलिस को कोई आपत्ति नहीं थी। उधर,ED द्वारा धर-दबोची गई आरोपी सौम्या चौरसिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि,वे ठीक है।
कोर्ट परिसर में पुलिस सौम्या की कड़ी चौकसी और निगरानी करते नजर आई। करीब आधा घंटे चली कसमकस में सौम्या चौरसिया के चेहरे पर हवाइयां उड़ती नजर आई। उसने अपने चेहरे पर सफ़ेद मास्क लगाया हुआ था। इसके चलते उसका चेहरा “चोंच” नुमा नजर आ रहा था। कोर्ट परिसर में सौम्या को लेकर पुरे समय गहमा गहमी रही। दोनों पक्षों की दलीलों के बाद अदालत ने सौम्या की रिमांड अवधि 4 दिनों तक बढ़ा दी।
कोर्ट में आरोपी सौम्या चौरसिया के सहयोगियों को भी पेश किया गया था।आरोपी सूर्यकान्त तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी,कोल कारोबारी सुनील अग्रवाल और आईएएस समीर विश्नोई को भी अदालत ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। कोर्ट परिसर में इन आरोपियों का हुलिया देखकर लोग हैरत में थे। दरअसल,आरोपी सूर्यकांत तिवारी सनग्लास वाला गोगल के साथ-साथ अंगूठियां पहने नजर आ रहा था। कई वकील इसे VIP ट्रीटमेंट और जेल मैन्युअल का उल्लंघन करार दे रहे थे। फिलहाल ED हिरासत में 4 दिनों के लिए भेजी गई सुपर सीएम सौम्या चौरसिया पर लोगो की निगाहे लगी रही। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे के आसार है।