दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज G20 बैठक में शिरकत के लिए दिल्ली पहुंची है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से दिल्ली की चार दिन की यात्रा पर रहेंगी। दिल्ली पहुंचने के बाद वे सीधे राष्ट्रपति भवन गई। यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि,मैं G20 में हिस्सा लेने यहां आई हूं। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिया कि,दिल्ली में पीएम के साथ उनका कोई भी वन-टू-वन बैठक नहीं है,यह एक G20 मीट है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात में चल रही दूसरे फेज के मतदान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं होती है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी हैं, वो कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। दरअसल,पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डालने गए थे। पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मतदान केंद्र तक पैदल गए थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने G20 के प्रतीक चिन्ह को लेकर हो रहे विवाद पर कहा कि भले ही कमल हमारा राष्ट्रीय फूल है, लेकिन यह एक राजनीतिक पार्टी का भी प्रतीक चिन्ह है। इसलिए इसे G20 प्रतीक चिन्ह के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था,उनके पास कई अन्य विकल्प थे। केंद्र G20 लोगो के लिए कमल के अलावा किसी भी राष्ट्रीय प्रतीक का उपयोग कर सकता था।