घर में शिवलिंग है,तो सही नियम और विधि से करें पूजा,भगवान शिव भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे

0
13

धर्म डेस्क : आज सोमवार है। आज के दिन भगवान शिव की शुद्ध, पवित्र और स्वच्छ मन से पूजा करें ।भगवान शिव भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। लेकिन अगर आप घर पर ही शिवलिंग की पूजा करते है,तो कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है।

आपके घर के पूजाघर में शिवलिंग है तो इस बात का ध्यान रखें कि नियमित रूप से और पूरे विधि-विधान से पूजा करें। यदि किसी कारण आप शिवलिंग की पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो शिवलिंग को घर पर स्थापित नहीं करें।क्योंकि शिवलिंग की पूजा न होने पर भोलेनाथ रुष्ट हो जाते हैं।

मान्यता ही कि घर पर प्रतिदिन शिवलिंग की पूजा के लिए सबसे पहले आचमन करें फिर शिवलिंग पर गंगाजल या शुद्ध जल से अभिषेक करें।फिर शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं। शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल और भोग आदि चढ़ाएं।पञ्चाक्षर मन्त्र ‘नमः शिवाय’ का 108 बार जाप करें। लेकिन घर पर 12 बार भी इस मंत्र का जाप किया जा सकता हैं।इसके बाद शिवजी की आरती करें।