तीन बच्चियां लगभग आधा घंटे लिफ्ट में फंसी रहीं,देंखे वायरल वीडियो

0
14

गाजियाबाद : गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की एसोटेक नेस्ट सोसाइटी में बीते दिन,देर शाम तीन बच्चियां अपने फ्लैट से लिफ्ट में नीचे उतर रही थी तभी इस सोसायटी की लिफ्ट बिच में ही अटक गई। इस लिफ्ट में तीन बच्चियां लगभग आधा घंटे तक लिफ्ट में ही फंसी रही। अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले में RWA अध्यक्ष चित्रा चतुर्वेदी और सचिव अभय झा के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गयी है।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की एसोटेक नेस्ट सोसाइटी में बीते दिन देर शाम ये तीन बच्चियां लिफ्ट से नीचे उतर रही थी तभी लिफ्ट बिच में ही अटक गई। इस बीच बच्चियां लिफ्ट में ही काफी देर तक फंसी रही। इस दौरान बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। इन बच्चियों ने इमरजेंसी कॉल बटन भी प्रेस किया लेकिन उन्हें तत्काल मदद नहीं मिल सकी। बच्चियों की उम्र तक़रीबन 8 से 10 साल बताई जा रही है। बच्चियों के चिल्लाने और लिफ्ट का दरवाजा पीटने की आवाज सुनकर फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। इसके बाद इन बच्चियों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। 

पुलिस को दिए शिकायत में एक बच्ची के पिता शिवम गहलोत ने कहा कि,यह सीधा-सीधा लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला है। उसने कहा कि सालाना 25 लाख रुपये केवल लिफ्ट की मेंटेनेंस के लिए खर्च होते हैं। बावजूद इसके लिफ्ट में रखरखाव का काम नहीं होता। यह पूरी रकम केवल खानापूर्ति कर डकार ली जाती है। उसने यह भी बताया कि पहले भी कई बार सोसायटी के लोगों ने सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव को इस संबंध में जानकारी दी थी, लेकिन मामले को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया। इसका खामियाजा सोसायटी वासियों को भुगतना पड रहा है।