ये हैं देश के नौनिहाल,स्कूल बैग में कंडोम, गर्भ निरोधक और सिगरेट,हैरान हैं टीचर

0
12

बेंगलुरु : स्कूलों में छात्रों की दशा और दिशा का नमूना देखिए। पढाई-लिखाई की सामग्री के साथ छात्रों के बैग में कंडोम,सिगरेट और ऐसे ही सामान पाए जाए,तो क्या पालक जिम्मेदार नहीं है ?क्या पढाई-लिखाई के साथ-साथ बच्चो के चाल चलन की जिम्मेदारी स्कूल और टीचरों पर डाल देना कितना मुनासिब है। यह लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल,कर्नाटक के बेंगलुरु में स्कूल बैग्स की चेकिंग के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ छात्रों के बैग से कंडोम के अलावा सिगरेट, लाइटर और गर्भ निरोधक जैसी चीजें पाई गईं। बताया जाता है कि यह चेकिंग कुछ छात्रो के बैग में छिपे सेलफोन को लेकर की जा रही थी। लेकिन टीचरों के हाथ में ये आपत्तिजनक चीज़े आ गई। वो भी दो-चार नहीं बल्कि दर्जनों छात्रों के बैग से। अब बवाल हो रहा है। 

कर्नाटक के बेंगलुरु में छात्रों के सेलफोन के इस्तेमाल पर कई स्कूलों में पाबंदी है। इसके चलते छात्र बैग में सेलफोन छिपाकर स्कूल में आते है। इसकी शिकायत पर स्कूल बैग की जांच की गई थी । इस दौरान जो वाकया निकलकर सामने आया वो हैरान करने वाला था। स्कूल प्रशासन के अधिकारी और टीचरों ने बैग चेकिंग के दौरान पाया गया कि कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों के बैग में कंडोम, गर्भ निरोधक, लाइटर, सिगरेट, व्हाइटनर जैसी चीजों के साथ ही नकदी मिली। 

ये भी पढ़ें: चार बुजुर्गों को चाय से नहीं चायवाली से हुआ प्यार

कर्नाटक में प्राइमरी और मिडिल स्कूल से संबद्ध प्रबंधन (KAMS) ने स्कूलों से छात्रों के बैग की जांच शुरू करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके परिणाम अप्रत्याशित देखने को मिल रहे है। अब बवाल मचने के बाद कई स्कूलों ने इसको लेकर विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठकें बुलाईं है। यह एक स्कूल का नहीं बल्कि कई स्कूलों का नजारा है। छात्र अभी से यौन उत्तेजक सामग्री का इस्तेमाल कर रहे है।

ये भी पढ़ें: सुपर CM की माँ का ”शांति पाठ”, सौम्या पर कार्यवाही कब होगी ”सरकार”

अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि कोई ना कोई छात्रों को गलत राह भी दिखा रहा है। टीचरों ने इस मामले पर हैरानी जताते हुए अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों के साथ मिल बैठकर इस मसले पर बात करें।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पांच पत्रकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरकारी नौकरो के निशाने पर