जमीन पर सो रहे मासूम भाई-बहन की सांप के काटने से हुई मौत |

0
7

बीजापुर / बारिश के दिनों में सर्प दंश की घटनाएं तेजी से बढ़ीं है। ऐसा ही एक घटना सामने आई  है छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से , जहां सर्पदंश से दो सगे भाई बहनों की मौत हो गई है | दरअसल मासूम भाई बहन जमीन पर ही सोये हुए थे | इसी दौरान जहरीले सांप के काटने से उनकी मौत हो गई | घटना रानीबोदली पंचायत के अंतर्गत कत्तूर गांव की है | 

मिली जानकारी के मुताबिक चार साल की बहन और सात माह का भाई जमीन पर सोए थे, तभी रात में सांप के काटने को उनकी मौत हो गई. राजकुमार उद्दे, उम्र 7 महीना और रेशमा उद्दे, उम्र- 4 वर्ष को सोते वक्त सांप ने काट लिया था| इसके बाद परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए थे, लेकिन पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी |

सांप काटने की घटनाएं बारिश में ज्यादातर होती है। इसके अलावा विषैले जीव-जंतु भी इस सीजन में निकलते हैं। जिनके काटने से लोगों की जान आफत में पड़ जाती है। समय पर इलाज नहीं मिले तो इंसान की असामयिक मौत भी हो जाती है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए ‘छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग’  ने जिले में एंटी वेनम का स्टाक भेजा है। इस वैक्सीन को सभी सरकारी अस्पतालों में भिजवाया गया है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को सांप या विषैले जीव-जंतु काटे तो तत्काल जिला अस्पताल या आसपास के सरकारी अस्पतालों में जाएं।