
कोरबा | एक शख्स ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए देख लिया था और उसके बाद उसने जो किया वह सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे | बताया जा रहा है कि जैसे ही उसने अपनी बहन को किसी और के साथ देखा वैसे ही आरोपी ने प्रेमी का अपहरण कर मारपीट की | अपने दोस्तों के साथ मिलकर इतना मारा कि मरा हुआ समझकर उसे नदी किनारे फेंक दिया और फरार हो गए | इसके बाद जब युवक को घंटों बाद होश आया तो ,उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई | वही इस मामले में पुलिस ने भाई समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है | मामला कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी का है |
मिली जानकरी के मुताबिक़ युवक-युवती की जान पहचान हुई और कब दोस्ती महीनेभर में प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला | दोनों में प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि दोनों रोज घरवालों से छुप -छुपकर मिलते थे | लेकिन एक दिन जब दोनों डेट पर गए थे ,इसी दौरान आरोपी युवक ने अपनी बहन को प्प्रेमी के साथ देख लिया | जिसके आरोपी ने अपने कुछ दोस्तों को फोन किया और अपने पास बुलाया और अपनी बहन की प्रेमी का अपहरण कर लिया | अपहरण कर आरोपियों ने उसे गाड़ी बैठाकर सीतामणी हसदेव नदी के किनारे लेकर गए | नदी किनारे उसकी इतनी पिटाई की गई की वह बेहोश हो गया और मरा हुआ समझ उसे वही छोड़ सभी आरोपी फरार हो गए | जब ओम प्रकाश को घंटों बाद होश आया तो परिजनों को घटना की जानकारी दी | परिजनों के साथ सीएसईबी चौकी पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई |
सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना एक महीने पहले की है | घटना की शिकायत के बाद आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी | मुखबीर की सूचना पर सनी, सहिस, राहुल रात्रे, विक्की केवट सागर, शक्ति राज को गिरफ्तार किया गया है | सभी आरोपी शहर से बाहर अलग-अलग राज्यों में रह रहे थे. जब ये सभी आपस में बातकर शहर लौटने की तैयारी कर रहे थे | तब पुलिस ने इन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है | सभी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया जहां जमानत के अभाव में जेल दाखिल कर दिया गया है |