तिहाड़ जेल के सस्पेंड जेल सुपरिटेंडेंट के साथ नजर आए मंत्री सत्येन्द्र जैन, मसाज के बाद का जेल के भीतर का एक और वीडियो वायरल

0
16

दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के चलते आप पार्टी और उसके नेताओ की जमकर फजीहत हो रही है। सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त ना करना भले ही मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए राजनीतिक फैसला हो। लेकिन इसका विपरीत असर पार्टी की छवि पर पड़ रहा है। दिल्ली के तिहाड़ जेल से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। 

सूत्र बताते है कि ED और CBI की पड़ताल के चलते सत्येंद्र जैन के पास निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार पहुंचे थे। उन्होंने करीब घंटे भर तक उस बैरक में बिताया जहाँ सत्येंद्र जैन कैद है। अजित कुमार वीडियो में मंत्री से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अजीत कुमार पर ईडी ने आरोप लगाया था कि वह जेल में सत्येंद्र जैन को गैर क़ानूनी रूप से सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। इस आरोप पर कार्रवाई करते हुए उन्हें फ़ौरन हटा दिया गया था। लेकिन मंत्री सत्येंद्र जैन के VIP ट्रीटमेंट वाले विवादित वीडियो लगातार सामने आने से आप पार्टी की किरकिरी हो रही है। 

तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का ताजा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि वरिष्ठ जेल अधिकारियों का रवैया काफी आपत्तिजनक है। इससे पहले जेल से सत्येंद्र जैन के दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पहले वीडियो में वे मसाज कराते नजर आ रहे थे। जबकि दूसरे वीडियो में सत्येंद्र जैन सेल में फल और ड्राई फ्रूट्स के अलावा बाहर का खाना भी खाते दिखे थे।

 आप ने सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो के सामने आने पर उनके बीमार होने की बात कही थी। इस मामले पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथेरेपी कराने को कहा है। इसके चलते उनकी मसाज की जा रही है। हालांकि फिजियोथेरेपी एसोसिएशन ने इस तरह की मसाज को फिजियोथेरेपी के दायरे से बाहर बताया था। तिहाड़ जेल के इन वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर जमकर हमला जारी रखा है।