वेब डेस्क: देशभर में महंगाई से आम जनता को राहत मिलती फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है।आम गृहणियों के किचन का बजट बिगड़ता जा रहा है। रोजमर्रा की चीज में आने वाले दूध के दाम में फिर इजाफा हुआ हैं।दूध की निर्माता मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिया है। मदर डेयरी ने फुल क्रीम मिल्क दूध अब 63 रुपये प्रति लीटर की जगह 64 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिलेगा। दूध के दाम में एक रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।

मदर डेयरी ने टोकन वाले दूध के दाम में भी बढ़ोतरी कर दी है, इसे 2 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है।मदर डेयरी ने टोकन मिल्क की कीमतों को 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। अब हर रोज की दूध-चाय भी आपको महंगी पड़ने वाली है।
मदर डेयरी की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी। कीमतें बढ़ने का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर वालों पर पड़ेगा क्योंकि मदर डेयरी कंपनी दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा मिल्क सप्लाई करने वाली कंपनियों में से एक है।
