दिल्ली : इंडोनेशिया की राजधानी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए, और गिरते-गिरते बचे। हालाँकि उनके साथ चल रहे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उन्हें सहारा दिया। G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी बाली में मैंग्रोव जंगल पहुंचे। इस दौरान उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इंडोनेशियाई के राष्ट्रपति जोको विडोडो और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों नेता बाली में एक मैन्ग्रोव जंगल का दौरा करने पहुंचे थे, और उसी समय सीढ़ियों पर जो बाइडेन का पांव अटक गया। लेकिन जोको विडोडो ने समय पर उनका हाथ थाम लिया और वह गिरने से बच गए। देखें Video