अब हार की कगार पर रूस, इकोनॉमी में भी भारी गिरावट, अमेरिकी सैन्य अधिकारी का दावा, जेलेंस्की से युद्ध हार रहे हैं पुतिन? युद्ध में मारे गए 1 लाख से ज्यादा रूसी सैनिक

0
11

दिल्ली : भारत के दोनों करीबी मित्र अमेरिका और रूस इन दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के हौसलों की दाद दे रहे है। दरअसल युद्ध के बीच रूस ने अचानक दक्षिणी यूक्रेन की एक क्षेत्रीय राजधानी खेरसॉन से पीछे हटने की घोषणा की है, जिस पर उसने युद्ध की शुरुआत में ही कब्जा कर लिया था। रूस के इस कदम से अमेरिका और भारत समेत कई देश हैरत में है। इस बीच अमेरिकी सेना में रूस के हारने की चर्चा छिड़ गई है। बताया जा रहा है कि रूस आर्थिक संकट में है उसकी इकोनॉमी दिनों -दिन गिर रही है। 

दरअसल अब तक यूक्रेन से बातचीत के लिए भी इंकार करने वाला रूस युद्ध से पीछे हटकर बातचीत के लिए तैयार है। रूस ने कहा है कि उसने खेरसॉन से पीछे हटना शुरू कर दिया है। हालांकि जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि रूस के कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप के प्रवेश द्वार, रणनीतिक औद्योगिक बंदरगाह शहर में यूक्रेनी सेना को लुभाने के लिए रूसी खेरसॉन से पीछे हटने का नाटक कर रहे हैं |

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन केवल इस शर्त पर कि रूस यूक्रेन की सभी कब्जे वाली भूमि को वापस कर दे, युद्ध के नुकसान के लिए मुआवजा प्रदान करे और युद्ध अपराधों के लिए अभियोजन का सामना करे.

उधर अमेरिकी सेना के जनरल मार्क मिले ने कहा कि रूस के पीछे हटने का यह कदम दोनों देशों को शांति वार्ता का अवसर प्रदान कर सकता है। उनका दावा है कि युद्ध में 40,000 यूक्रेनी नागरिक और 1,00,000 से अधिक रूसी सैनिक युद्ध में मारे गए या घायल हो गए। 

जनरल मार्क मिले ने कहा कि यह संभव है कि रूसी अपने सैनिकों को वसंत आक्रमण के लिए रीसेट करने के लिए पीछे हटने का उपयोग करेंगे, लेकिन यहां “बातचीत के लिए एक खिड़की जरूर खुली है.” मिले ने प्रथम विश्व युद्ध के अंत का हवाले देते हुए कहा कि बातचीत के लिए एक मौका पाने के लिए, रूस और यूक्रेन दोनों को एक “पारस्परिक मान्यता” तक पहुंचना होगा कि एक सैन्य जीत “शायद सैन्य साधनों के माध्यम से प्राप्त नहीं की जा सकती है, और इसलिए आपको अन्य तरीकों की ओर मुड़ने की आवश्यकता है। उच्चतम रैंकिंग वाले अमेरिकी सैन्य अधिकारी मिले ने कहा कि रूस ने खेरसॉन में 20,000 से 30,000 सैनिकों को जमा किया था।