रायपुर / छत्तीसगढ़ की नव नियुक्त राज्यपाल अनुसुइया उइके को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन ने सोमवार को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहे। उसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत विपक्ष के नेता भी राजभवन में मौजूद थे |
शपथ ग्रहण से पहले वे जय स्तम्भ चौक जाकर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की थीं | बता दें कि इससे पहले बलरामजी दास टंडन के देहांत के बाद मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को प्रभारी बनाया गया था |
अनुसुइया उइके का जन्म मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 अप्रैल 1957 में हुआ था। अब तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पास छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार था। उइके अर्जुन सिंह के मुख्यमंत्री रहते मध्य प्रदेश में मंत्री भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।