कमल दुबे /
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती रात सड़क हादसे में एक ठेकेदार की मौत हो गई | नर्मदानगर से उसलापुर जाने वाले मार्ग में मृतक सरजू प्रसाद मिश्रा की कार बीच सड़क पर पेड़ से जा टकराई | हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और स्टेयरिंग उखड़ गई।
कोटा के कांग्रेस नेता लल्लन उर्फ शिवप्रसाद मिश्रा के तीसरे नंबर के बेटे 47 वर्षीय जंटी उर्फ सरजू प्रसाद मिश्रा नर्मदानगर स्थित सिद्धि शिखर अपार्टमेंट में परिवार समेत रहते थे और ठेकेदारी करते थे। घटना रविवार की रात करीब 10.45 बजे की है। जंटी महिंद्रा कंपनी की कार क्रमांक सीजी 10 एनसी 1587 में सवार होकर शाम को कोटा गए थे।
रात में वह अकेले लौट रहे थे। अभी उनकी कार उसलापुर से निकलकर मंगला चौक के पहले नर्मदानगर वाले मार्ग पर पहुंची थी। इस मार्ग में सड़क के बीचों बीच एक पेड़ है, जिसे नगर निगम ने छोड़ दिया है। उनकी कार की रफ्तार भी काफी तेज थी। तभी अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई।
हादसा इतना भयावह था कि पेड़ से टकराकर कार पीछे चली गई थी। वहीं कार के बेलून निकल गए थे। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल वंदना अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर थी। इस बीच हादसे की खबर परिजन को मिली। वे अस्पताल पहुंचकर उन्हें अपोलो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को मरच्युरी में रखा गया है।