कांसाबेल के बीईओ को निलंबित करने के निर्देश शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

0
7

जशपुरनगर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ 
जशपुर कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति शिक्षकों द्वारा शासकीय सेवा आचरण नियम के पालन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, बीआरसी को बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही का मामला सामने आया तो इसके लिए सीधे विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाएगी। जिले के कांसाबेल में की तुरंगाखार की प्राथमिक शाला के शिक्षक द्वारा बरती गई अनुशासनहीनता का लेकर भी कलेक्टर ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि कही भी इसकी पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने शासकीय दायित्वों के निर्वहन एवं हमर लईका, हमर स्कूल के क्रियान्व्यन में खण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल श्री संजीव कुमार सिंह द्वारा बरती गई लापरवाही एवं उदासीनता को लेकर अप्रसन्नता जताई और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए।

           कलेक्टर ने बैठक में जिले के प्राथमिक शाला से लेकर हायरसेकेण्डरी स्कूल तक विद्यालयवार दर्ज संख्या, विद्यार्थियों को जारी जाति प्रमाण-पत्र की अद्यतन स्थिति की भी अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने शत् प्रतिशत् छात्र-छात्राओं को गणवेश, सायकल एवं निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और सभी बीआरसी और सीएससी से इस आशय का प्रमाण-पत्र भी प्राप्त करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसी भी स्कूल में यदि पाठ्य पुस्तक, गणवेश और सायकल के न वितरण होने की शिकायत मिली तो इसके लिए विभाग के संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा।