एक चीज़ होती है आदत | इंसान ज़्यादातर काम आदतन करता है | कुछ आदतें अच्छी होती हैं, कुछ ख़राब | देश की इज़्ज़त का बंटाधार हुआ है | विदेश घूमने गए लोग चम्मच, कटोरी, तौलिया, साबुन ईटीसी चुराने में रंगे हाथ धर लिए गए | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है | वीडियो में एक परिवार की गाड़ी से सब सामान निकालकर चेक किया जा रहा है | हर बैग से फूलदान और हैण्ड वॉश डिस्पेंसर जैसे छोटे मोटे सामान निकल रहे हैं | परिवार लगातार माफ़ी मांग रहा है | पैसे चुकाने के लिए भी तैयार है | लेकिन होटल वाले पुलिस बुलाने पर अड़े हैं | परिवार लगातार माफ़ी मांग रहा है | एक शख्स तो मैनेजर के पांव छूकर माफ़ी मांग रहा है | लेकिन वही बात, आदत वाली, आदत बुरी बला है |
आप ख़ुद सोचिए कि जो परिवार लाखों रुपए ख़र्च करके विदेश में छुट्टियां मनाने गया हो उनमें से कोई शख्स ऐसा क्यों करेगा | होटल रूम में दिखने वाला हर छोटा सामान सूटकेस में भर लिया था | वीडियो में परिवार का आदमी किसी को डांटते हुए चिल्ला भी रहा है कि मेरे से कहा होता तो पचास लाख का सामान दिला देता | ये सब का क्या अचार डालना था तुझे | कुछ लोग इन छोटी-छोटी चोरियों को कूल मानते हैं | लेकिन एक ऐसी ज़मीन पर जहां आपका क़ानून भी नहीं चलता वहां ये बेहद ख़तरनाक काम है | दुनिया में ऐसे भी देश हैं जिनके अपने ही अतरंगी नियम क़ानून हैं | सऊदी अरब में चोरी के लिए भीड़ के सामने कोड़े लगाने का नियम है | ऐसे में जब आपके साथ पूरा परिवार हो तो महज़ एक ख़ाली सूटकेस के दाम भर की चोरी के लिए विदेश में क्यों ही जेल की हवा खानी |