9वीं कक्षा के छात्र ने रची अपने ही अपहरण की झूठी कहानी, फिल्म देखकर बनाया प्लान, परिजनों को अपने नंबर से SMS भेजकर मांगी 50 लाख की फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

0
25

मेरठ / उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आया है | दरअसल, नौचंदी थाना क्षेत्र निवासी ट्रांसपोर्टर का बेटा अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना और पिता की उपेक्षा से नाराज होकर घर से भाग गया। इतना ही नहीं, उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी भी गढ़ दी। हालांकि, पुलिस ने कथित रूप से अगवा किए गए ट्रांसपोर्टर के बेटे आरिफ को दिल्ली से मात्र 18 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ शास्त्री नगर सेक्टर-12 में रहते हैं, उनके 12 ट्रक हैं।आसिफ सोमवार को पत्नी व छोटी बच्ची के साथ गांव गए थे। उनका बेटा आरिफ अपनी छोटी बहन के साथ घर पर था। जब शाम को दंपति वापस लौटा तो आरिफ घर से गायब मिला। आरिफ के मोबाइल नंबर से घर के नंबर पर 50 लाख की फिरौती का मैसेज आया हुआ था। घर पर एक चिट्ठी भी छोड़ी गई थी। जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया।

आसिफ ने अपने बेटे आरिफ के अपहरण की सूचना मेरठ पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस आरिफ की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से 18 घंटे के भीतर ही किशोर को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। एसएसपी अजय साहनी ने न्यूज़ टुडे को बताया कि आरिफ ने अपने ही परिवार से 50 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपने ही फोन से मैसेज घरवालों को भेजा था।

आरिफ ने बताया कि वो अपने पिता की उपेक्षा और सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर में नहीं रहना चाहता था। इसी कारण उसने खुद के किडनैप की कहानी बनाई। आरिफ ने बताया कि उसने सोमवार शाम अपने घर में एक कॉपी के पन्ने पर फिरौती के लिए 50 लाख रुपए देने की बात लिखी और फिर उसे घर के बाहर छोड़ दिया। इसके बाद वो अपने घर मे रखे करीब साढ़े 9 लाख रुपए की नगदी भी ले गया। आरिफ कक्षा 9 में पढ़ता था। उसने बताया कि उसे फिल्म देखकर इस तरह का प्लान बनाने का आइडिया मिला था।

ये भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : 100 लोगों से भरी नाव पलटी, पांच की मौत , कई लोग लापता , बचाव और राहत कार्य जारी, मौत के आकंड़े में हो सकती है वृद्धि