छत्तीसगढ़ में आज मिले 99 नए कोरोना संक्रमित मरीज, राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 46 मरीजों की हुई पुष्टि , स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन , 84 मरीज स्वस्थ होकर लौटे , इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ में दिनभर में आज 99 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है | इसमें जिला रायपुर से 46, जांजगीर-चांपा से 19, बिलासपुर से 9, कांकेर से 7, नारायणपुर से 6, रायगढ़ से 5, बलौदाबाजार से 3, बीजापुर से 2, राजनांदगांव व बेमेतरा से 1-1 मरीज मिले हैं |मंगलवार शाम स्वस्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर के कोरोना मरीज़ों की जानकारी दी है | जिनमे आज कुल 99 नए मरीज़ पाए गए है, वहीँ 84 ठीक हो कर घर भी चले गए है। 

राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 673 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2728 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।