छत्तीसगढ़ में कोरोना के मिले 98 नए मरीज,एक्टिव मरीज की संख्या पहुंची 700 के करीब, सर्वाधिक मामलें रायपुर से….

0
16

Raipur प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती हुई नज़र आ रही है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 98 मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें सर्वाधिक मामलें रायपुर से 42 मरीज मिले है। वहीं प्रदेश में आज 42 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में कोरोना से किसी मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 696 है। छत्तीसगढ़ में आज 4508 टेस्ट हुए है।

देखे जिलेवार आंकड़ें – Corona Update 26 June

Corona Update 26 June – दुर्ग से 36, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 04, जशपुर से 02, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, रायपुर से 42, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 12, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, कांकेर से 01, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।