Site icon News Today Chhattisgarh

90 रुपये के फूलदान को नीलामी में साढ़े चार करोड़ में बेच दिया

कभी-कभी किसी सस्ते चीज की नीलामी भी आपको करोड़पति बना सकती है | ऐसा ही हुआ ब्रिटेन में जहां सिर्फ 90 रुपये का एक फूलदान करीब साढ़े चार करोड़ रुपये में बिका जिससे इसके मालिक मालामाल हो गए | इन दिनों एक फूलदान की खूब चर्चा हो रही है जो था तो महज 90 रुपये का लेकिन नीलामी में बिका यह साढे़ चार करोड़ रुपये में जिसे चीन के एक शख्स ने खरीदा है |

ब्रिटेन के जिस शख्स ने यह फूलदान बेचा है उसने यह फूलदान महज 90 रुपये में खरीदा था | कुछ दिनों बाद उसने इसे बेचने का फैसला किया और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे पर इसे बेचने का विज्ञापन दिया | उस शख्स को इसकी अच्छी कीमत मिलने लगी तो उसे शक हुआ और उसे इसने और ऊंचे दाम में बेचने का फैसला किया | फूलदान की जब उसने नीलामी शुरू की तो एक चीनी शख्स ने सबसे ऊंची बोली लगाकर इसे 4 करोड़ 48 लाख रुपये में खरीदा |

इस पीले फूलदान को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह करीब 300 साल पुराना है और 18वीं सदी में इसे चीनी सम्राट कियानलोंग के लिए बनाया गया था | फूलदान पर कियानलोंग राजवंश का मुहर भी है और वो किंग वंश के छठवें सम्राट थे |  

Exit mobile version