9 साल की साली से किया दुष्कर्म,  आरोपी गिरफ्तार, उम्र कैद की सजा

0
20

जगदलपुर वेब डेस्क / 9 साल की साली के साथ किया दुष्कर्म | 29 साल के जीजा को अपनी बची सारी उम्र जेल में कटनी होगी | जज ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका जो वसूल होने और अपील अवधि के बाद पीड़िता को दिया जाएगा | इतना ही नहीं जुर्माने के आलावा भादंवि की धारा 357 के तहत उचित प्रतिकर देने के लिए विधिक सेवा प्रधिकरण को निर्णय की प्रति भी भेजी है | आरोपी जीजा ने यह दुष्कर्म तब किया जब वह साइकिल में बिठा कर अपनी साली को उसकी बड़ी मां के घर छोड़ने ले जा रहा था |