लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 सुरक्षाकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव , रांची रिम्स डायरेक्टर के बंगले पर थे तैनात

0
7

पटना /  लालू प्रसाद यादव को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए रांची रिम्स के डॉयरेक्टर के खाली बंगले में रखा गया था। लेकिन अब उनकी सुरक्षा में तैनात 9 सुरक्षाकर्मी ही कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले है। जिसके बाद सभी जवानों को लालू यादव की सुरक्षा से हटा इलाज के लिए भेज दिया गया है। अब लालू प्रसाद यादव का आज कोरोना टेस्ट किया जाएगा। लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में रखा गया है। फिलहाल अब यहां नए पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा गया है | तैनाती से पहले नए सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच की जाएगी | 

लालू प्रसाद यादव का कमरा रिम्स प्राइवेट वार्ड की पहली मंजिल पर स्थित था, जबकि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल का उपयोग किया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे। यानी ग्राउंड, सेकंड और थर्ड फ्लोर पर लोग कोरोना संक्रमित पाए थे। लालू प्रसाद का पिछले महीने कारोना टेस्ट कराया गया था, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उनमें पहले से ही कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. अब एक सप्ताह तक उनपर विशेष नजर रखी जाएगी |