सूरजपुर जिले में पुलिस कांस्टेबल समेत 9 नए कोरोना पॉजीटिव मिले,संक्रमित के संपर्क में थे सभी मरीज , प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 13 हुई

0
4

रायपुर / कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ में 9 और पॉजिटिव केस सामने आये है । ये सभी मरीज सूरजपुर के है । इससे पहले एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हो गई और एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। रैपिड किट से टेस्ट की प्राथमिक रिपोर्ट में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमे ड्यूटी में तैनात 1 पुलिस कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

इसकी पुष्टि बिलासपुर आई जी पुलिस दीपांशु काबरा ने ट्वीट करके दी है ।अभी जो 9 कोरोना पॉजिटिव मारिज सामने आए है वो सभी सूरजपुर के आज आये पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे। एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी जो इस सेंटर में ड्यूटी में था। वो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी टेस्ट रेपिड टेस्टिंग किट्स से किए गए हैं । अब एक्टिव मरीजो की संख्या 13 हो गई है ।

उधर जानकारी मिल रही है कि जशपुर जिले में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है | पत्थलगांव के लुड़ेग राहत शिविर में ठहरे एक मजदूर की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मच गया है | सूरजपुर से जशपुर के पत्थलगांव के लुडेग में 34 प्रवासी मजदूरों को शिफ्ट किया गया था |  ये मजदूर गुजरात के सूरत में काम करने गए थे | इनका रैपिट टेस्ट के जरिए कोरोना जांच किया गया, तो एक 22 वर्षीय मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | यह युवक बिहार के गया जिले का रहने वाला है | अब प्रदेश में एक और पॉजिटिव आने से एक्टिव मरीज की संख्या 13 से बढ़कर 14 हो गई है |