छत्तीसगढ़ और ओडिसा की सरहद पर कोरोना, सुकमा से सटे मलकानगिरी में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब कुल मरीजों की संख्या 19, सुकमा अलर्ट पर, मलकानगिरी जाने वाले मार्ग सील

0
15

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / पड़ोसी जिला मलकानगिरी ओड़िसा में कोरोना के नौ नए पाॅजिटिव केस मिलने से सुकमा जिले की चिंता बढ़ गई है | क्योंकि सुकमा से मलकानगिरी की दूरी महज 24 किलोमीटर है | दरअसल पड़ोसी जिला होने के कारण यहाँ लोगों का आना जाना लगा रहता था । वहीं इस क्षेत्र से सब्जियां वगैरह भी सुकमा जिला पहुंचते थे । मलकानगिरी सुकमा जिले की सीमा से सटा हुआ है। इसलिए ऐहतियातन तौर पर प्रशासन ने सुकमा-मलकानगिरी मार्ग को सील कर दिया है । ताकि लोगों की आवाजाही बंद हो सके।

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों के मामले सामने आ रहें हैं । सुकमा जिले से लगे मलकानगिरी में कोरोना के आज 9 नए केस सामने आए हैं। इनमें एक ही परिवार के 5 लोग शामिल है। नए मरीज मिलने के बाद अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। मलकानगिरी में नए मरीज की पुष्टि होने के बाद सुकमा जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। ​वहीं बार्डर पर पुलिस जवान तैनात किए हैं। लोगों की आवाजाही पूरी तरह सें बंद कर दिया गया है।  

ये भी पढ़े : बेवफा पत्नी , प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए पति का किया क़त्ल , कुर्सी पर बैठे पति को बड़ी चालाकी से रस्सियों से बांधा , फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसका घोंटा गला , लाश फेंकी नाले में , मासूम बेटे ने पिता की मौत के रहस्य पर से हटाया पर्दा