राजनांदगांव में मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज , प्रदेश में मंगलवार को अब तक 38 नए संक्रमित आये सामने , एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 841

0
11

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ कोरोना का कहर जारी है | इसकी चपेट में अब वीआईपी भी आ गए है | प्रदेश के 5 जिलों में आज 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद अब राजनांदगांव शहर में 9 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4 लखोली, 2 पेंड्री, 1 पुराना ढाबा से मिले हैं। इनके अलावा 2 मेडिकल कालेज के डॉक्टर हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री लाने की तैयारी है। वहीं आज 3 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इन 9 नए कोरोना संक्रमितों की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है।

इससे पहले राजधानी में 3, सरगुजा में 6, बलरामपुर में 9, रायगढ़ में 5 और जांजगीर से 6 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह से कुल 29 मरीज सामने आए थे, अब राजनांदगांव के 9 नए मरीजों के साथ आज की संख्या 38 हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है |