
अहमदाबाद : – अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ खोखरा इलाके में स्थित सेवंथ डे स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और स्टाफ सदस्यों पर हमला कर उनकी पिटाई की।
गुजरात में इस घटना के बाद तनाव देखा जा रहा है। अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित सेवंथ डे स्कूल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्कूल से आई दिल दहला देने वाली घटना में बताया जा रहा है कि लहूलुहान छात्र को मणिनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस छात्र की मौत के बाद सिंधी समुदाय के लोग स्कूल में जमा हो गए। उनके साथ कई भारी भीड़ थी, जिसने हंगामा करने के दौरान स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की और स्टाफ सदस्यों पर हमला किया। पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
बेकाबू भीड़ ने स्कूल बसों, कारों और आसपास खड़ी दोपहिया वाहनों को तोड़ दिया। उन्होंने एक स्टाफ सदस्य को कॉलर से पकड़कर ऊपर की ओर खींचा। प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों को भी पीटा गया। स्कूल के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दी गईं। संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है। स्थिति इतनी हिंसक हो गई कि पुलिस ने स्टाफ को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उन्हें पीटती रही। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को पलटने की भी कोशिश की। बाद में, भीड़ ने स्कूल के बाहर सड़क जाम कर दी।
देखिए वीडियो
बताया जाता है कि स्कूल के बाहर 2000 से अधिक लोग जमा हुए थे। मणिनगर से स्थानीय विधायक, डीसीपी बलदेव देसाई और एसीपी स्थिति को संभालने के लिए स्कूल पहुंचे। देखते ही देखते बजरंग दल, वीएचपी और एबीवीकी के सदस्य भी मौंके पर जुट गए। उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए इंसाफ़ की मांग की। लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाज़ी की। पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दोषियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है। उधर स्कूल प्रशासन ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।