Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhआई फोन जीतने की मुबारकबाद के साथ ही खाते से उड़ गए...

आई फोन जीतने की मुबारकबाद के साथ ही खाते से उड़ गए 88 हजार, लालच के चक्कर में ठगी का शिकार हुई युवती, रायपुर की मेडिकल स्टूडेंट को ठग ने कहा- मुबारक हो आपने आईफोन जीता

रायपुर / एक बार फिर रायपुर से ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है। मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही छात्रा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। युवती को आई फोन जीतने का लालच देकर उसके बैंक अकाउंट से 88 हजार रुपए ठगों के गैंग ने उड़ा लिए। युवती मूलत: भिलाई की रहने वाली है। वह जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की छात्रा है।

युवती ने बताया कि ठग ने फोन कर कहा मैं अमेजॉन से बोल रहा हूं। आरोपी के बात करने के तरीके से युवती उसके झांसे में आ गई। ठग ने कहा कि आपने आई फोन जीता है। दिवाली लकी ड्रॉ स्कीम की वजह से आई फोन भेजा जाएगा। युवती ने फोन भेजने की बात पर हामी भरी। इस पर ठग ने इनाम क्लेम करने के लिए 4999 रुपए की शॉपिंग की शर्त रखी। इसकी पेमेंट गूगल पे से ले ली गई। फिर ठग ने कहा कि अब GST के लिए 11999 रुपए देने होंगे। इसके बाद प्रोसेसिंग वगैरह का बहाना बनाकर 12009 रुपए लिए।

युवती ने जब आनाकानी की तो ठग ने रिफंड का भरोसा दिलाना शुरू किया। ठग ने कहा कि google pay पर एक एरर कोड डालें । एरर कोड डालते ही फिर युवती के खाते से रुपए कट गए। ठग कहने लगा कि किसी तकनीकी कारण से भूलवश रुपए कटे। जब युवती उस पर नाराज हुई तो वो 10 मिनट में रिफंड मिलने की बात कहता रहा। फोन को होल्ड पर डालकर प्रोसेस करने का नाटक किया। मगर तब तक युवती के बैंक अकाउंट से 88 हजार रुपए जा चुके थे। इसके बाद कॉल कट गई और युवती को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।

बुधवार को खम्हारडीह थाने में भी ऐसी ही रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें वृंदावन कॉलोनी में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट महिला के साथ लगभग 75 हजार की डिजिटल ठगी हो गई। इन्हें कॉलर ने अपना नाम मनजीत सिंह बताया। उसने कहा कि वो आर्मी का जवान है और उसकी बहन की शादी है। वह अपनी बहन का ब्राइडल मेकअप करवाना चाहता है। ठग ने महिला को एडवांस पेमेंट करने के नाम पर गूगल पे पर एक रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर पेमेंट के लिए प्रोसीड करने को कहा। महिला ने युवक की बातों आकर वही किया। बाद में महिला के खाते से चार किश्तों में 75 हजार रुपए कट गए।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 1232 नए संक्रमितों की पुष्टि, 22 मरीजों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img